यूपी में पत्रकार पर जानलेवा हमले में एक शख्स गिरफ्तार
बिहार और झारखंड में पत्रकारों की हत्या के बाद अब उत्तर प्रदेश में दैनिक जागरण के पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है।

गाजियाबाद। बिहार और झारखंड में पत्रकारों की हत्या के बाद अब उत्तर प्रदेश में दैनिक जागरण के पत्रकार पर हमला हुआ है। हिंडन नदी के किनारे बन रहे एलीवेटेड रोड से हरनंदी (हिंडन) में अवरोध की कवरेज के लिए पहुंचे दैनिक जागरण के फोटो जर्नलिस्ट अभिनव राजन चतुर्वेदी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया।
आरोपियों ने उनका कैमरा व मोबाइल फोन छीन लिया और उन्हें बंधक बना लिया। करीब दो घंटे बाद वह किसी तरह बंधन मुक्त हुए और उनके चंगुल से छूटकर वापस लौटे। वापस आते हुए भी आरोपियों ने उनपर हवाई फायर किया। इस संबंध में सिहानी गेट थाने में जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया गया है। इस पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस के official Twitter handle से गाजियाबाद पुलिस को तेज और सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया था।
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट तक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा एलीवेटेड रोड बनाया जा रहा है। इस रोड से हिंडन नदी की धारा में कुछ अवरोध पैदा हो रहा है।
इसकी कवरेज के एसाइनमेंट पर बुधवार को दैनिक जागरण के फोटो जर्नलिस्ट अभिनव राजन चतुर्वेदी हिंडन स्थित नंदी पार्क के पास गए थे। इस दौरान वहां पास में बिजली विभाग द्वारा टावर का निर्माण कार्य भी चल रहा था। इसकी वजह से भी हिंडन के प्रवाह में बाधा आ रही थी।
अभिनव ने टावर निर्माण की तस्वीरें खींचनी शुरू कीं तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें फोटो खींचने से मना किया। अभिनव द्वारा परिचय देने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें बंधक बनाकर उनका कैमरा व मोबाइल फोन लूट लिया।
आरोपियों ने उन्हें करीब दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा। उन लोगों ने उनके कैमरे और मोबाइल फोन से सारी फोटो जबरन डिलीट करा दीं और जाते हुए कैमरा व मोबाइल फोन वापस दे दिया। वापस जाते हुए आरोपियों ने हवाई फायर भी किया। मामले की शिकायत एसएसपी व सिहानी गेट थाने में की गई जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।